जिस जा[1] नसीम[2] शाना-कश-ए ज़ुल्फ़-ए-यार[3] है
नाफ़ा दिमाग़-ए आहू-ए दश्त-ए ततार है[4]

किस का सुराग़ जल्वा है हैरत को, ऐ ख़ुदा
आईना फ़रश-ए[5] शश-जिहत-ए[6] इन्तिज़ार है

है ज़र्रा-ज़र्रा तंगी-ए जा से ग़ुबार-ए शौक़
गर दाम यह है, वुस`अत-ए[7] सहरा शिकार है

दिल मुद्द`ई-ओ-दीदा[8], बना मुद्द`आ अ़ली[9]
नज़्ज़ारे का मुक़द्दमा फिर रूबकार[10] है

छिड़के है शबनम आइना-ए-बरग-ए गुल[11] पर आब[12]
ऐ अ़ंदलीब[13] वक़्त-ए विदाअ़-ए-बहार है

पच[14] आ पड़ी है वादा-ए दिलदार की मुझे
वह आए या न आए पे यां इंतज़ार है

बे-परदा सू-ए-वादी-ए-मजनूं[15] गुज़र न कर
हर ज़र्रे के नक़ाब में दिल बे-क़रार है

ऐ अ़ंदलीब, यक[16] कफ़-ए ख़स[17] बहर-ए आशियां[18]
तूफ़ान-ए आमद-आमद-ए फ़सल-ए बहार है[19]

दिल मत गंवा, ख़बर न सही सैर ही सही
ऐ बे-दिमाग़, आईना तिम्साल-दार[20] है

ग़फ़लत[21] कफ़ील-ए उ़मर-ओ[22]-'असद' ज़ामिन-ए-निशात[23]
ऐ मर्ग-ए-नागहां[24], तुझे क्या इंतज़ार है

शब्दार्थ:
  1. जगह
  2. बसंत
  3. प्रेमी के बालों में कंघी फेरना
  4. ततार के रेगिस्तान के हिरन का दिमाग़ कस्तूरी जैसा है
  5. गलीचा
  6. छह दिशाएं
  7. फैलाव
  8. प्रतिवादी की नज़र
  9. अभियोगी
  10. सुना जा रहा
  11. गुलाब-पंखुड़ी का शीशा
  12. पानी
  13. बुलबुल
  14. बंध जाना
  15. मजनूं की घाटी
  16. एक
  17. मुठ्ठी भर तिनके
  18. घौंसले के लिए
  19. बसंत का ज़ोर-शोर से आने की तैयारी
  20. प्रतिबिम्ब दिखाने वाला
  21. असावधानी
  22. उम्र भर की सुरक्षा
  23. खुशी का उत्तरदायी
  24. आकस्मिक
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel