बिसाते-इज्ज़ में था एक दिल यक क़तरा-ख़ूं वो भी
सो रहता है ब-अंदाज़-ए-चकीदन सर-निगूं वह भी

रहे उस शोख़ से आज़ुदो हम चंदे तकल्लुफ़ से
तकल्लुफ़ बर-तरफ़ था एक अंदाज़-ए जुनूं वह भी

ख़याल-ए-मर्ग कब तस्कीं दिल-ए आज़ुर्दा को बख्शे
मिरे दाम-ए-तमन्ना में है इक सैद-ए-ज़बूं वह भी

न करता काश नाला मुझ को कया मालूम था हमदम
कि होगा बाइस-ए-अफ़ज़ाइश-ए-दरद-ए-दरूं वह भी

न इतना बुरिश-ए-तेग़-ए-जफ़ा पर नाज़ फ़रमाओ
मिरे दरया-ए बे-ताबी में है इक मौज-ए ख़ूं वह भी

मय-ए-इशरत की ख़वाहिश साक़ी-ए गरदूं से कया कीजे
लिये बैठा है इक दो चार जाम-ए-वाज़-गूं वह भी

मिरे दिल में है ग़ालिब शौक़-ए-वस्ल ओ शिकवा-ए हिजरां
ख़ुदा वह दिन करे जो उस से मैं यह भी कहूं वह भी

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel