धमकी में मर गया जो न बाब-ए-नबर्द[1] था
इश्क़े-नबर्द-पेशा[2] तलबगारे-मर्द[3] था

था ज़िन्दगी में मर्ग[4] का खटका लगा हुआ
उड़ने से पेशतर[5] भी मेरा रंग ज़र्द था

तालीफ़[6]-ए-नुस्ख़ा-हाए-वफ़ा[7] कर रहा था मैं
मजमूअ़-ए-ख़याल[8] अभी फ़र्द-फ़र्द[9] था

दिल ता ज़िग़र[10], कि साहिल[11]-ए-दरिया-ए-खूं है अब
उस रहगुज़र में जलवा-ए-गुल आगे गर्द था

जाती है कोई कश्मकश अन्दोहे-इश्क़[12] की
दिल भी अगर गया, तो वही दिल का दर्द था

अहबाब[13] चारा-साज़ी-ए-वहशत[14] न कर सके
ज़िन्दां[15] में भी ख़याल बयाबां-नवर्द[16] था

यह लाश बेकफ़न 'असदे-ख़स्ता-जां'[17] की है
हक़ मग़फ़रत करे[18] अ़जब आज़ाद मर्द था

शब्दार्थ:
  1. युद्ध का अभ्यासी
  2. प्यार, जो युद्ध में अभ्यसत है
  3. योद्धा की तलाश में
  4. मौत
  5. पहले ही
  6. सम्पादन
  7. वफ़ा की किताब
  8. विचार-समूह
  9. बिखरा हुआ
  10. दिल से ज़िग़र तक
  11. किनारा
  12. प्रेम की वेदना
  13. मित्र
  14. उन्माद का उपचार
  15. कैद
  16. जंगल में घूमना
  17. टूटे दिल वाले असद
  18. खुदा दया करे
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel