रौंदी हुई है कौकबए-शहरयार[1] की
इतराए क्यों न ख़ाक, सर-ए-रहगुज़ार[2] की

जब, उस के देखने के लिये, आएं बादशाह
लोगों में क्यों नुमूद[3] न हो, लालाज़ार[4] की

भूखे नहीं हैं सैर-ए-गुलिस्तां के हम, वले[5]
क्योंकर न खाइये, कि हवा है बहार की

शब्दार्थ:
  1. बादशाह का नौकर
  2. सड़क का किनारा
  3. धूमधाम
  4. टयूलिप का बाग
  5. लेकिन
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel