कहते हो, न देंगे हम, दिल अगर पड़ा पाया
दिल कहाँ कि गुम कीजे? हमने मुद्दआ़[1] पाया

इश्क़ से तबीअ़त ने ज़ीस्त[2] का मज़ा पाया
दर्द की दवा पाई, दर्द बे-दवा[3] पाया

दोस्त दारे-दुश्मन[4] है, एतमादे-दिल[5] मालूम
आह बेअसर देखी, नाला[6] नारसा[7] पाया

सादगी व पुरकारी[8] बेख़ुदी व हुशियारी
हुस्न को तग़ाफ़ुल[9] में जुरअत-आज़मा[10] पाया

ग़ुञ्चा फिर लगा खिलने, आज हम ने अपना दिल
खूं किया हुआ देखा, गुम किया हुआ पाया

हाल-ए-दिल नहीं मालूम, लेकिन इस क़दर यानी
हम ने बारहा[11] ढूंढा, तुम ने बारहा पाया

शोर-ए-पन्दे-नासेह[12] ने ज़ख़्म पर नमक छिड़का
आप से कोई पूछे, तुम ने क्या मज़ा पाया

ना असद जफ़ा-साइल[13] ना सितम जुनूं-माइल[14]
तुझ को जिस क़दर ढूंढा उल्फ़त-आज़मा[15] पाया

शब्दार्थ:
  1. विरोध करना
  2. जिंदगी
  3. बिना दवाई के
  4. दुश्मन का दोस्त
  5. दिल का विश्वास
  6. रुदन
  7. निरर्थक
  8. चालाकी
  9. बे-परवाही
  10. हिम्मत की परख
  11. बार बार
  12. उपदेशक के उपदेश का शोर
  13. ज़ुल्म करने वाला
  14. पागलपन की हद तक
  15. प्यार की परख करना वाला
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel