रहम कर ज़ालिम कि क्या बूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता[1] है
नब्ज़-ए-बीमार-ए-वफ़ा, दूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता[2] है

दिल-लगी की आरज़ू बे-चैन रखती है हमें
वरना यां बे-रौनक़ी सूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता[3] है

इसी गज़ल की कुछ अनछपी कड़ीयां

नशा-ए-मै बे-चमन दूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता है
जाम दाग़-ए शोला-अनदूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता है

दाग़-ए-रब्त-ए हम हैं अहल-ए-बाग़ गर गुल हो शहीद
लाला चश्म-ए-हसरत-आलूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता है

शोर है किस बज़म की अ़रज़-ए-जराहत-ख़ाना का
सुबह यक-बज़्म-ए-नमक सूद-ए-चिराग़-ए-कुश्ता है

शब्दार्थ:
  1. बुझे हुए दीपक की योग्यता
  2. बुझे हुए दीपक का धुँआ
  3. बुझे हुए दीपक की बाती
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel