वां पहुंच कर जो ग़श आता पए-हम है हम को
सद-रह आहंग-एज़मीं बोस-ए-क़दम है हम को

दिल को मैं और मुझे दिल महव-ए-वफ़ा रखता है
किस क़दर ज़ौक़-ए गिरफ़तारी-ए-हम है हम को

ज़ुफ़ से नक़श-ए-पए मोर है तौक़-ए गरदन
तिरे कूचे से कहां ताक़त-ए-रम है हम को

जान कर कीजे तग़ाफ़ुल कि कुछ उममीद भी हो
यह निगाह-ए-ग़लत-अन्दाज़ तो सम है हम को

रशक-ए हम-तरही-ओ-दरद-ए असर-ए बांग-ए हज़ीं
नालह-ए मुरग़-ए सहर तेग़-ए दो-दम है हम को

सर उड़ाने के जो वादे को मुकर्रर चाहा
हंस के बोले कि तिरे सर की क़सम है हम को

दिल के ख़ूं करने की क्या वजह वलेकिन ना-चार
पास-ए बे-रौनक़ी-ए दीदह अहम है हम को

तुम वह नाज़ुक कि ख़मोशी को फ़िग़ां कहते हो
हम वह आजिज़ कि तग़ाफ़ुल भी सितम है हम को

लखनऊ आने का बाइस नहीं खुलता य`नी
हवस-ए सैर-ओ-तमाशा सो वह कम है हम को

मक़त-ए-सिलसिलह-ए शौक़ नहीं है यह शहर
अज़म-ए-सैर-ए-नजफ़-ओ-तौफ़-ए हरम है हम को

लिये जाती है कहीं एक तवक़क़ु` ग़ालिब
जादह-ए रह कशश-ए काफ़-ए करम है हम को

अबर रोता है कि बज़म-ए तरब आमादह करो
बरक़ हंसती है कि फ़ुरसत कोई दम है हम को

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel