न हुई गर मेरे मरने से तसल्ली न सही
इम्तिहां और भी बाक़ी हो तो ये भी न सही

ख़ार ख़ार-ए-अलम-ए-हसरत-ए-दीदार तो है
शौक़ गुलचीन-ए-गुलिस्तान-ए-तसल्ली न सही

मय-परस्तां ख़ुम-ए-म मुँह से लगाये ही बने
एक दिन गर न हुआ बज़्म में साक़ी न सही

नफ़स-ए-क़ैस कि है चश्म-ओ-चिराग़-ए-सहरा
गर नहीं शम्मा-ए-सियहख़ाना-ए-लैली, न सही

एक हंगामे पे मौकूफ़ है घर की रौनक
नौह-ए-ग़म[1] ही सही नग़्मा-ए-शादीगलती उद्घृत करें: अमान्य <ref> टैग; नाम रहित संदर्भों में जानकारी देना आवश्यक है न सही

न सताइश[2] की तमन्ना न सिले की परवाह
गर नहीं है मेरे अश'आर में माअ़नी न सही

इशरत-ए-सोहबत-ए-ख़ुबां[3] ही ग़नीमत समझो
न हुई, "ग़ालिब" अगर उम्र-ए-तबोई[4] न सही

शब्दार्थ:
  1. दुःखों का विलाप
  2. प्रशंसा
  3. सुंदर प्रेयसियों की संगीत का आनन्द
  4. नैसगिंक आयु
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel