ख़मोशियों में तमाशा, अदा निकलती है
निगाह दिल से तेरे सुरमा-सा[1] निकलती है

फ़शार-ए-तंगी-ए-ख़लवत[2] से बनती है शबनम
सबा[3] जो ग़ुंचे[4] के परदे में जा निकलती है

न पूछ सीना-ए-आ़शिक़ से आब-ए-तेग़-ए-निगाह[5]
कि ज़ख़्म-ए-रौज़न-ए-दर[6] से, हवा निकलती है

शब्दार्थ:
  1. सुरमा लगाए हुए
  2. एकांत की संकीर्णता का दबाव
  3. सुबह की हवा
  4. कली
  5. नज़र की कटार का तीखापन
  6. दरवाज़े का रौशनदान
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel