मज़े जहान के अपनी नज़र में ख़ाक नहीं
सिवाए ख़ून-ए-जिगर, सो जिगर में ख़ाक नहीं

मगर ग़ुबार हुए पर हवा उड़ा ले जाये
वगर्ना ताब-ओ-तबाँ[1] बालो[2]-पर में ख़ाक नहीं

ये किस बहिश्ते-शमाइल[3] की आमद-आमद है?
के ग़ैर-जल्वा-ए-गुल[4] रहगुज़र में ख़ाक नहीं

भला उसे न सही, कुछ मुझी को रहम आता
असर मेरे नफ़स-ए-बेअसर में ख़ाक नहीं

ख़याल-ए-जल्वा-ए-गुल से ख़राब है मयकश
शराबख़ाने के दीवार-ओ-दर में ख़ाक नहीं

हुआ हूँ इश्क़ की ग़ारतगरी[5] से शर्मिंदा
सिवाय हसरत-ए-तामीर[6] घर में ख़ाक नहीं

हमारे शे'र हैं अब सिर्फ़ दिल्लगी के 'असद'
खुला कि फ़ायदा अर्ज़-ए-हुनर में ख़ाक नहीं

शब्दार्थ:
  1. ताकत और शक्ति
  2. पंख
  3. स्वर्ग-समान
  4. फूलों की छवि के इलावा
  5. बरबादी
  6. निर्माण की हसरत
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel