मेरी हस्ती फ़ज़ा-ए-हैरत[1] आबाद-ए-तमन्ना[2] है
जिसे कहते हैं नाला वह उसी आ़लम[3] का अ़न्क़ा[4] है

ख़िज़ां क्या, फ़स्ल-ए-गुल कहते हैं किसको, कोई मौसम हो
वही हम हैं, क़फ़स[5] है, और मातम बाल-ओ-पर[6] का है

वफ़ा-ए-दिलबरां[7] है इत्तफ़ाक़ी वरना ऐ हमदम
असर फ़रियाद-ए-दिल-हाए-हज़ीं[8] का किस ने देखा है

न लाई शोख़ी-ए-अन्देशा ताब-ए-रंज-ए-नौमीदी[9]
कफ़-ए-अफ़सोस मलना अ़हद-ए-तजदीद-ए-तमन्ना[10] है

शब्दार्थ:
  1. हैरानी का फैलाव
  2. जहाँ चाह पलती है
  3. संसार
  4. एक काल्पनिक पक्षी
  5. पिंज़रा
  6. पंख और पर
  7. दिल चुराने वाले की निष्ठा
  8. उदास दिल का अर्जीदावा
  9. निराशा का दुख सहना
  10. फिर इच्छा करने की कसम
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel