गिल्ली दंडा यह खेल एक छोटी लकड़ी (गिल्ली) और एक बड़ी लकड़ी (दंडा) से क्रिकेट के समान खेला जाता है, इसमें गेंद की जगह गिल्ली का इस्तेमाल करते है। यह खेल आज भी कर्नाटक, तमिल नाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के गावों में लड़कों के बिच मनोरंजन के तौर पर खेला जाता है। 

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel