जल्लीकट्टू

जल्लीकट्टू एक लोकप्रिय पालतू बैलों का खेल है जो पोंगल त्योहार के दौरान विशेष रूप से खेला जाता है। शास्त्रीय तमिल अवधि से जल्लीकट्टू एक लोकप्रिय खेल रहा है। रेकला दौड़ भी एक सामान खेल है जिसमे बैलगाड़ी की दौड़ होती है। मे २०१४ में, भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पशु कल्याण के मुद्दों का हवाला देते हुए दोनों खेलों पर रोक लगा दी। 

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel