इसका नाम ही खतरनाक लग रहा है। ये भी जापान का ही ब्रांड है। कंपनी की मानें तो इसे पीने से वजन कम हो सकता है। ये पानी हवाई के समुद्र के कई फीट नीचे से इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद इसमें से नमक को निकाल दिया जाता है। अब इसमें तो मेहनत लगती ही होगी लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं होगा। आखिर नमकीन पानी भला कौन पीना चाहेगा? इसकी कीमत है $402/ 750 एमएल यानी 26,000 रुपए। बताइए इंजीनियरिंग करके भी लोगों को इतनी सैलरी नहीं मिलती।