हनुमान का जन्म

जब अग्नि भगवान ने अयोध्या के राजा दशरथ को अपनी पत्नियों में बांटने के लिए खीर दी ताकि उनके घर  में अलोकिक बच्चे जन्म ले सकें तो उस खीर का एक हिस्सा एक बाज़ ने ले  कर जहाँ अंजना तपस्या कर रही थीं वहां पहुँचाया और पवन देव ने खीर की एक बूँद को अंजना के फैले हाथों में डाल दिया | जब उन्होनें खीर का सेवन किया तो उनके गर्भ से हनुमान का जन्म हुआ | इस तरह भगवान् शिव ने बन्दर का रूप लिया और अंजना के गर्भ से हनुमान के रूप में जन्म लिया | 

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel