सैल्ली हाउस

केंसास में स्थित ये घर आपको बाहर से देखने से बिलकुल साधारण लगेगा | लेकिन यहाँ पर कुछ ज्यादा ही अद्भुद घटनाएं हुई हैं |लोगों ने यहाँ भूतो और चीज़ों को उड़ते देखा है |कुछ लोगों ने यहाँ फर्नीचर हिलते हुए और लोगों को बात करते सुना है |जो इस घर में जाता है वह किसी न किसी प्रकार की शारीरिक चोट खा कर ही बाहर आता है |

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel