पूजन स्थल पर पवित्रता का ध्यान रखें। चप्पल पहनकर कोई मंदिर में नहीं जाना चाहिए। चमड़े का बेल्ट या पर्स अपने पास रखकर पूजा न करें। पूजन स्थल पर कचरा इत्यादि न जमा हो पाए।नियमित रूप से पूजन स्थल की सफाई होनी आवश्यक है |घर में पूजा के स्थल के ऊपर कोई कबाड़ या भारी चीज न रखें।
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel