1. रोज घर में कलेश का होना। पारिवारिक एकता समाप्त हो जाना।

2. घर-परिवार के मांगलिक कार्यों के मध्य बाधा उत्पन्न होना।

3. अगर  परिवार में किसी का गर्भपात या अकाल मृत्यु हुई है तो यह भी कालसर्प दोष का लक्षण है।|

4. घर के किसी सदस्य पर प्रेतबाधा का प्रकोप रहना या पूरे दिन दिमाग में चिड़चिड़ापन रहना।

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel