शनि राहू या केतु से जुडी कोई समस्या हो या कोई अनजाना डर सता रहा हो तो इस समस्या के हल के लिए शनिवार को एक पानी वाला जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपडे में बाँध लें | 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ इसको बहते जल में बहा दें | ये करना शीघ्र लाभ देगा |
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel