हमेशा बंद आँखें

इस बीमारी ने दुनिया भर के डॉक्टरों को परेशान कर दिया है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया की नेटली अड्लेर अपनी पलकों को खोल नहीं पाती है | कभी भी वह बंद हो जाती हैं और फिर तीन दिन तक नहीं खुलती हैं | डॉक्टर्स का मानना है की इस  बीमारी की वजह व्यक्ति के दुखों को अपने मन में समेट कर रखना हो सकती है जिसको शरीर इस तरह से अभिव्यक्त कर रहा है | 

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel