“क्या आप भ्रूण मुद्रा में जागे हैं तो आप का दिन शायद अच्छा नहीं बीते”ऐसा एमी जे सी कड्डी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में सहायक प्रोफेसर ने बिज़नस इनसाइडर को बताया |

इस दुनिया में कई लोग चैन से नहीं सो पाते हैं क्यूंकि ४० से ज्यादा प्रतिशत लोग भ्रूण मुद्रा में सोते हैं | भ्रूण मुद्रा होती है जब आप करवट ले हाथों और पैरों को पेट में समेट कर सोते हैं | 

क्षोध्कर्ताओं को पता चला है की ये मुद्रा जो लोग अपनाते हैं वह अक्सर बेहद संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं | माना गया है की जो लोग ऐसे सोते हैं वह उठने पर अपने को बड़ा कमज़ोर महसूस करते हैं |कड्डी सुझाव देती हैं की जो लोग ऐसे सोते हैं वह बिना किसी वजह पर उठने पर अपने को कमज़ोर महसूस करते हैं | वह कहती हैं भ्रूण मुद्रा में सोने से आपका शरीर आपके मस्तिष्क को नकरात्मक भाव भेजता है जिससे जब आप सुबह उठते हैं तो अपने आप को कमज़ोर महसूस करते हैं |



Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel