फ्रेंच पोलीनीशिया के अधिकारीयों को दो साल पहले के प्रकोप को लेकर कुछ शक है |
फ्रेंच पोलीनीशिया ब्राज़ील के बाहर एकमात्र क्षेत्र हैं जहाँ ज़ीका का प्रकोप हुआ है और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अधिक छोटे सरों वाले बच्चों और नवजातों की संख्या में इजाफे की पुष्टि की है | डॉ डिडिएर मूसो, द्वीपसमूह के इंस्टीट्यूट लुइस मलारडे में एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ के मुताबिक ज़ीका वायरस और माइक्रोसफली के बीच सम्बन्ध को लेकर “एक बड़ा शक” है – हांलाकि वह कहते हैं की इस मामले में अधिक क्षोध की ज़रुरत है |
पिछले नवम्बर फ्रेंच पोल्य्नेसियन अधिकारीयों ने अक्टूबर २०१३ से अप्रैल २०१४ तक हुए ज़ीका के प्रकोप की दुबारा जांच की | उन्होनें बताया की २०१४ -१५ में भ्रूणों में "केंद्रीय तंत्रिका तंत्र विकृतियों,"(माइक्रोसफली की वजह) के मामले हर साल के 1 मामले के बजाय बड कर 17 मामले हो गए हैं |उस समय ऐसी कोई जांच नहीं थी की क्या माँ को गर्भ के दौरान ज़ीका का संक्रमण हुआ था | इनमें से ४ औरतों की बाद में जांच हुई और नतीजों से सामने आया की उन्हें वायरस का संक्रमण हुआ था | डॉ मुस्सो कहते हैं की इस मामले पर अधिक क्षोध चल रही है |

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel