चंद्रकांता

चंद्रकांता भारत की सबसे लोकप्रिय तिलस्मी प्रेम कहानी है। इसे सैकड़ो भाषाओंमे अनुवादित किया गया है।

बाबू देवकी नंदन खत्रीखत्रीजी शायद हिंदी भाषाके पहले तिलस्मी लेखक है। चंद्रकांता टीवी सीरियल इनके किताबे पे बनायीं गयी थी जो तूफान मचा गयी। खत्रीजी के उपन्यास इतने प्रसिद्द थे की विदेशी पाठक इन्हे पढ़ने के लिए हिंदी सिख चुके थे।
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel