कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा
आना पड़ेगा
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा

गोकुल में आया मथुरा में आ
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा
अरे सांवरे देख आ के ज़रा
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका

जमुना के पानी में हलचल नहीं
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं
वही कुंज गलियाँ वही गोपिआँ
छनकती मगर कोई झान्झर नहीं

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel