कुछ बिट कॉइन के उपयोगकर्ता नेटवर्क में हुए लेन देन की पुष्टि करने का काम करते हैं |ये उपयोगकर्ता जिस शक्ति से सिस्टम में योगदान करते हैं उतने ही बिट कॉइन उन्हें प्राप्त होते हैं |जब भी हम क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो हमें 2-3 % फीस देनी पड़ जाती है |बिटकॉइन के साथ भुगतान करने में कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है |इसलिए विक्रेता भी बिटकॉइन के इस्तेमाल को प्राथमिकता देते हैं |क्रेडिट कार्ड की तरह आपको बिटकॉइन में किसी क्रेडिट लिमिट की चिंता करने की ज़रुरत नहीं पड़ती |सबसे बड़ा फायदा ये है की यहाँ बहुत पारदर्शिता है |लेन देन की सभी जानकारी सिस्टम में नियमित तौर पर बदलती रहती है |इससे सभी लोगों को ये मालूम रहता है की बिट कॉइन की संख्या कितनी है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel