अन्य मुद्राओं से समानता

बिट कॉइन भी अन्य मुद्राओ की तरह ही है | इसकी कीमत में फेर बदल होती रहती है और जब भी बिटकॉइन की खरीद होती है तो ये समझ लें की इसका स्वामित्व में परिवर्तन आएगा और साथ ही दोनों विक्रेता और ग्राहक साथ ही इसकी कीमत भी निश्चित करेंगे |बिटकॉइन और अन्य मुद्राओं में बस ये फर्क है की ये किसी बैंक के अन्दर नहीं आता है |तो कोई बैंक ये भी निर्धारित नहीं करती की बिट कॉइन की कीमत क्या होनी चाहिए |आपूर्ति और मांग में फर्क होने के कारण ये तय होता है की बिट कॉइन की कीमत कितनी होनी चाहिए |

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel