आज में कॉलेज से ऑटो में घर रही थी पर आज का दिन कुछ अलग था क्योकि आज कुछ अलग सा हुआ जो मुझे अच्छा नहीं लगा।

मुझे लगता था की हमारे देश की पहचान यहाँ की सभ्यता, संस्कार , अपनेपन , अच्छाई से होती हैं  पर आज जो हुआ उसमे मुझे कही भी ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया।  इसे पढ़ने के बाद आपको भी शायद ऐसा ही लगेगा।

       आज हुआ ये की में जिस ऑटो में, मै बैठी थी उसमे एक बृद्ध एवं गरीब महिला भी बैठी थी। उसे कुम्भा मार्ग उतरना था पर उसे यह पता नहीं था की कुम्भा मार्ग कहाँ हैं , हो सकता हैं की वो पहली बार अकेली सफ़र कर रही हो। 

जब कुम्भा मार्ग निकल गया तो कुछ आगे जाते ही उस बृद्ध महिला ने पूछा की "कुम्भा मार्ग गया क्या ?"

तो उस ऑटो वाले ने कहा की कुम्भा मार्ग तो निकल चूका हैं। इतना कहकर ऑटो वाले ने उस बृद्ध महिला को रास्तें में ही ऑटो से उतार दिया।  और उस महिला से कहा की मुझे मेरा पूरा किराया चाहिए। पर उस महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने ऑटो वाले को 10 में से 8 रूपए लेने को कहा। पर उस ऑटो वाले ने इंसानियत नहीं दिखाते हुए उस बृद्ध महिला को तो उपहास करते हुए ऑटो से उतार दिए और उसका सामान ऑटो में ही रख कर आगे चला गया।

 

 उस औरत ने उसका सामान देने के लिए सड़क पर भागते और रोते , चिल्लाते हुए कहा। लेकिन जब तक उस ऑटो वाले ने ऑटो में बैठे लोगे के कहने पर ऑटो को नहीं रोका तब तक वह बृद्ध महिला उस ऑटो के पीछे-पीछे अपने सामान को लेने के लिए टोंक रोड पर " जहाँ आने-जाने वाले इतने लोग देख रहे थे वहाँ वह बृद्ध महिला रोती-चिल्लाती जा रही थी।                          

                   उस ऑटो वाले ने उस बृद्ध महिला को इतना दुःखी किया, उसका इतना मज़ाक उड़ाया। उस ऑटो वाले ने उस बृद्ध महिला की गरीबी और उसके बुढ़ापे का भी लिहाज़ नहीं किया। उस स्वार्थी इंसान ने मात्र 2 रूपए के लिए इंसानियत त्याग दी।  उन 2 रुपयों का बदला उस ऑटो वाले ने बृद्ध महिला को इतनी ठेस पहुँचाकर लिया, फिर भी उस ऑटो वाले ने उस बृद्ध महिला का सामान 2 रूपए लेने के बाद ही दिया।

उस महिला ने कहा की मुझे तो अब रास्ता भी नहीं पता में अकेली कैसे जाउंगी।

        तब मेने मेरी फ्रेंड से कहा की इन्हे कुम्भा मार्ग तक छोड़ कर आए क्या ? इसके ज़बाब में उसने कहा की " हमने क्या पूरी दुनिया का ठेका ले रखा है क्या,जो हर किसी की मदद करते फिरे

यह बात मुझे बहुत गलत लगी और बहुत देर तक में यही बात सोचती रही। मेने यह सोचा की ये बात उस ऑटो में बैठे किसी भी इंसान के दिमाग में नहीं आयी की उस महिला की थोड़ी सी मदद कर दे पर शायद ज्यादातर लोगो को ये लगता होगा की हमें क्या मतलब हैं, हमें क्या करना हैं उनकी वो जानें पर वो लोग यह नहीं सोचते की एक दिन उनका भी बुढ़ापा आएगा

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel