सरकार की नीति
पर्वत पर चढाई से पहले नेपाल सरकार से अनुमति लेनी ज़रूरी है |इसके इलावा 25000 डॉलर हर व्यक्ति को नेपाली सरकार को देने पढ़ते हैं | पर्वत पर चड़ने वालों में नेपाल के लोग सबसे ज्यादा हैं उसके बाद अमेरिका , ब्रिटेन  और भारत आते हैं | नेपाल सरकार ने अब ये रीति अपनाई है की वह अपने तरफ के रास्ते को विदेशियों को इस्तेमाल करने को नहीं देंगे | ऐसा इसलिए क्यूंकि लोग वहां काफी गंदगी फैला देते हैं |टेंट से लेकर खाने पीने का सामान सब वही छोड़ के आ जाते हैं | इससे वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है |

Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel