पीले रंग की कोड़ियां भी लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती हैं | क्यूंकि देवी लक्ष्मी समुद्र से निकली थीं इसलिए वहां की वस्तुओं से उनका सम्बन्ध माना जाता है | सफ़ेद कोडियों को हल्दी के पानी में भिगो कर एक लाल कपडे में बाँध लें | फिर उसे अपनी तिजोरी में रख लें | इसके इलावा 2 कोड़ियों को अपनी जेब में रखने से सदेव लक्ष्मी का वास बना रहता है |
Comments
आमच्या टेलिग्राम ग्रुप वर सभासद व्हा. इथे तुम्हाला इतर वाचक आणि लेखकांशी संवाद साधता येईल. telegram channel